कांडा को एमडीएलआर दफ्तर ले गई पुलिस, नहीं कर रहा सहयोग

कांडा को एमडीएलआर दफ्तर ले गई पुलिस, नहीं कर रहा सहयोग

कांडा को एमडीएलआर दफ्तर ले गई पुलिस, नहीं कर रहा सहयोगनई दिल्ली : गीतिका खुदकुशी मामले में दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। दिल्ली पुलिस रविवार दोपहर मामले में मुख्य आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा को लेकर गु़ड़गांव स्थित उसके एमडीएलआर दफ्तर पहुंची। पुलिस का यह भी कहना है कि कांडा जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।

दिल्‍ली पुलिस कांडा को लेकर एमडीएलआर के गुड़गांव स्थित उसके दफ्तर ले गई। सूत्र बताते हैं कि कांडा ने शुरू में गुड़गांव स्थित अपने दफ्तर जाने से इंकार कर दिया लेकिन पुलिस के दबाव के आगे उसे झुकना पड़ा। इसके बाद वह अपने दफ्तर जाने को तैयार हुआ।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस कांडा से उसके दुबई दौरे के बारे में जानना चाहती है लेकिन कांडा बहुत कुछ बताने को तैयार नहीं है। सूत्रों की मानें तो अब तक जो सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं उसी के आधार पर वह तफ्तीश को आगे बढ़ाएगी।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस मामले में गिरफ्तार अरुणा चड्ढा के सामने कांडा से पूछताछ कर सकती है। दिल्‍ली पुलिस ने कांडा से पूछताछ के लिए 18 अहम सवाल तैयार किए हैं जिनका जवाब वह पुलिस हिरासत के दौरान ढूंढने की कोशिश करेगी। कांडा ने अपने पिता मुरलीधर लखराम के नाम पर एमडीएलआर एयरलाइंस कंपनी बनाई थी जो अब बंद हो चुकी है।

दिल्ली पुलिस अपने सभी तरीके अपनाकर मामले में सबूत इकट्ठा कर रही है लेकिन गीतिका के साथ साझा की गई कंपनी की कई जानकारियां और हार्ड डिस्क अब तक उसके हाथ नहीं लग सके हैं।

ज्ञात हो कि मामले में कई दिन तक फरार रहा कांडा शुक्रवार आधी रात के बाद नाटकीय ढंग से दिल्ली के अशोक विहार थाने में समर्पण किया। पुलिस ने कांडा के भाई गोविंद कांडा को भी गिरफ्तार किया है।

शनिवार दोपहर पुलिस उसे मेडिकल जांच के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले गई। उसके बाद शाम लगभग सवा चार बजे उसे रोहिणी कोर्ट में एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट डीके जांगला के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। (एजेंसी)


First Published: Sunday, August 19, 2012, 15:41

comments powered by Disqus