Last Updated: Friday, March 23, 2012, 17:08
नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने इजरायली राजनयिक कार बम विस्फोट कांड में गिरफ्तार पत्रकार सैयद मोहम्मद अहमद काजमी की पत्नी को इस दंपति को मिले कथित विदेशी धन के स्रोत की जांच के सिलसिले में समन किया है।
सूत्रों के अनुसार, निदेशालय वरिष्ठ पत्रकार की बीवी जहां आरा के खाते में 18 लाख से अधिक रुपए आने की जांच कर रहा है और इस संबंध में अगले सप्ताह जहां का बयान दर्ज किया जाएगा जहां से 26 मार्च को पूछताछ की जा सकती है। हालांकि जब काजमी के बेटे शौजाब से संपर्क किया गया तब उसने इस बात से इनकार किया कि एजेंसी से इस संबंध में कोई समन मिला है।
निदेशालय फेमा तथा धनशोधन कानूनों के प्रावधानों के तहत मामले की जांच कर रहा है। दिल्ली पुलिस ने हाल में उसे पत्र भेजकर काजमी दंपति के खाते में भेजी गई धनराशि के स्रोत तथा उपयोग का पता लगाने के लिए जांच करने का अनुरोध किया था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 22:38