काजमी को मिले धन की जांच करेगी ईडी - Zee News हिंदी

काजमी को मिले धन की जांच करेगी ईडी

 

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इजरायल दूतावास की एक गाड़ी पर हुए बम हमले के सिलसिले में गिरफ्तार पत्रकार सैयद मोहम्मद अहमद काजमी के बैंक खातों में कथित तौर पर विदेश से आए धन के स्रोत की जांच शुरू कर दी है। ईडी विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (एफईएमए) के तहत इस मामले की जांच कर रहा है।

 

दिल्ली पुलिस ने हाल ही में ईडी से काजमी के खातों में विदेशी धन के स्रोत और उनके इस्तेमाल के बारे में जांच करने का अनुरोध किया था। दिल्ली पुलिस के आयुक्त बीके गुप्ता ने हाल ही में कहा था कि काजमी और उसकी पत्नी को नियमित तौर पर विदेशी मदद मिलती रही थी।

 

पुलिस आयुक्त के मुताबिक, 16 मार्च तक काजमी की पत्नी ने 18,78,500 रुपये जबकि खुद काजमी ने 3.80 लाख रुपये विदेशी मदद के तौर पर प्राप्त किए जिसके बारे में कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिला है। काजमी के परिवार और सहकर्मियों ने उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से इनकार कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 20, 2012, 17:48

comments powered by Disqus