काजमी से पूछताछ को कोर्ट जाएगा ईडी - Zee News हिंदी

काजमी से पूछताछ को कोर्ट जाएगा ईडी

 

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय इस्राइली राजनयिक की कार को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट मामले में पत्रकार सैयद मोहम्मद अहमद काजमी से पूछताछ करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएगा क्योंकि वह विदेशी ठिकानों से उन्हें और उनके परिवार को मिले कथित विदेशी धन के स्रोतों की जांच कर रहा है। एजेंसी ने इससे पहले धन शोधन निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामले में उनकी पत्नी जहांआरा का बयान दर्ज किया था। एजेंसी उनकी पत्नी और आधिकारिक माध्यमों से मिले दस्तावेजों से काजमी का सामना कराएगी। वरिष्ठ पत्रकार फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं।

 

प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी पत्नी से उनके खाते में 18 लाख रुपये से अधिक रकम भेजे जाने के बारे में पूछताछ की है। साथ ही निदेशालय ने काजमी के खाते में भेजी गई रकम के बारे में भी पूछताछ की है। सूत्रों के अनुसार जहांआरा ने जांच अधिकारियों से कहा है कि सभी रकम उनके खाते में उनके बड़े बेटे ने दुबई समेत अन्य विदेशी स्थानों से वैध तरीके से भेजी है।

 

उन्होंने कहा था कि उनका बेटा विदेश में काम करता है और अपने वेतन से की गई बचत को भेजता रहा है। सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय उनके द्वारा सौंपे गए दस्तावेजों और इन लेन-देन के बारे में बैंकों और अन्य स्रोतों से मिली रिपोर्ट की जांच कर रहा है। इसके बाद अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 24, 2012, 20:16

comments powered by Disqus