Last Updated: Monday, February 18, 2013, 13:59

नई दिल्ली : भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू से पद से हटने की मांग जारी रखते हुए भाजपा ने आज उन पर आरोप लगाया कि वह गैर-कांग्रेस शासित राज्यों के खिलाफ अवांछित और विचित्र विचार व्यक्त करते रहते हैं जो उनके ओहदे की गरिमा से मेल नहीं खाता।
पार्टी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने यहां कहा कि भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष के रूप में श्रीमान काटजू संवैधानिक पद पर आसीन हैं, इसके बावजूद वह एक घुमक्कड़ की तरह देश भर में घूम घूम कर अवांछित और विचित्र विचार व्यक्त करते रहते हैं। उन्होंने राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की उस मांग का समर्थन किया जिसमें काटजू से इस्तीफा देने को कहा गया है।
कांग्रेस ने हालांकि काटजू का बचाव किया है । पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह हमेशा से ही निष्पक्ष रहे हैं। सिंह ने कटाक्ष किया कि जेटली को चूंकि राज्यसभा सीट मोदी की वजह से मिली है इसलिए वह काटजू को लेकर इस तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं ।
इससे पहले काटजू के मोदी से संबंधित आलोचलात्मक लेख पर जेटली और काटजू के बीच कल जुबानी जंग शुरू हो गई। दोनों ने एक दूसरे से इस्तीफा देने की मांग की।
काटजू की ओर से मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना का हवाला देते हुए जेटली ने उन पर आरोप लगाया कि गैर कांग्रेसी सरकारों पर उनका हमला, चाहे पश्चिम बंगाल, बिहार या गुजरात हो, काफी हद तक उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद यह पद देने के एवज में धन्यवाद देने की प्रकृति का लगता है।’’ उन्होंने काटजू को ‘‘कांग्रेसियों से भी ज्यादा कांग्रेसी’’ करार दिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 18, 2013, 13:59