कानून के मुताबिक कसाब को फांसी: खुर्शीद

कानून के मुताबिक कसाब को फांसी: खुर्शीद

कानून के मुताबिक कसाब को फांसी: खुर्शीदनई दिल्ली : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने बुधवार को कहा कि मुम्बई हमलों के दोषी पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को भारतीय कानून के मुताबिक फांसी दी गई।

उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के कसाब को खुद को निर्दोष साबित करने के सभी आवश्यक अवसर दिए थे। खुर्शीद ने कहा कि सब कुछ भारतीय कानून के मुताबिक किया गया। देश के कानून के अनुसार सब कुछ किया गया। उन्होंने कहा कि इससे इस बात का संदेश जाता है कि भारत किसी से कोई भेदभाव नहीं करता।

खुर्शीद ने कहा कि यह पूरी दुनिया के लिए स्पष्ट संकेत है कि इस देश में कानून का शासन है। हम सभी को बराबर देखते हैं और किसी के खिलाफ कोई वैरभाव नहीं रखते। हमने कानून के मुताबिक उसे खुद को निर्दोष साबित करने के सभी आवश्यक अवसर दिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या पाकिस्तान में कसाब के परिजनों ने उसका शव मांगा है। इस पर खुर्शीद ने कहा कि इस सम्बंध में अब तक कोई अनुरोध नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा, "यदि पाकिस्तान की ओर से इस तरह का कोई अनुरोध किया जाता तो हम नियमों के मुताबिक उस पर विचार करते लेकिन पाकिस्तान की ओर से अब तक ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया गया है। इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस निर्णय की सराहना की है। सिंह ने कहा कि मैं राष्ट्रपति को बधाई देता हूं। मुम्बई जैसे आतंकवादी हमलों में लिप्त ऐसा कोई भी व्यक्ति फांसी का हकदार है लेकिन हमले के पीछे के षडयंत्र का तार्किक निष्कर्ष निकलना चाहिए।

कसाब 2008 में हुए मुम्बई आतंकवादी हमले का अकेला जीवित बचा पाकिस्तानी आतंकवादी था। उसे बुधवार सुबह पुणे की यरवडा जेल में फांसी दी गई। फांसी देने के कुछ समय बाद ही उसे जेल परिसर में ही दफना दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 21, 2012, 12:19

comments powered by Disqus