Last Updated: Saturday, January 12, 2013, 22:20
नई दिल्ली : विधि मंत्री अश्विनी कुमार ने आज कहा कि दिल्ली सामूहिक बलात्कार घटना ने न्याय निष्पादन प्रणाली के गहराई से विश्लेषण की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। उन्होंने आगाह किया कि कानून के कमजोर होने की धारणा ‘कानून के शासन’ में लोगों का विश्वास कम कर रहा है।
विधि मंत्री अश्विनी कुमार ने यहां कहा कि हाल के समय में हुई दुखद घटनाओं ने राष्ट्रीय संवदेना को झकझोर कर रख दिया और राष्ट्रीय अंतरात्मा को स्तब्ध कर दिया जिससे न्याय निष्पादन प्रणाली का गहराई से विश्लेषण करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। वह न्यायिक सुधारों पर एक सेमिनार को संबोधित कर रहे थे जिसमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि संरचनात्मक प्रक्रियागत बदलाव का लक्ष्य एक विश्वसनीय, जिम्मेदारी भरा और नागरिक हितैषी न्यायिक प्रक्रिया है ताकि लोगों का न्याय निष्पादन प्रणाली में पूरा भरोसा हो सके। कुमार ने कहा कि ग्राम न्यायालय कानून से लंबित मामलों की संख्या में कमी लाने में भी मदद मिलेगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 12, 2013, 22:20