Last Updated: Friday, October 12, 2012, 22:53
नई दिल्ली : देश के विभिन्न राज्यों में लगभग 10 हजार फोन कानूनी ढंग से टैप हो रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में 4500 से अधिक फोन टैप किये गए। इसके अलावा 5000 से अधिक फोन पहले से ही टैप किये जा रहे थे। टैपिंग के आदेश विभिन्न खुफिया एजेंसियों, पुलिस और सेना ने दिये।
केन्द्रीय गृह सचिव की ओर से जारी इस तरह के आदेशों की समीक्षा करने वाली उच्चस्तरीय समिति को दी गई सूचना के मुताबिक फोन के अलावा लगभग 1200 ईमेल एकाउंट भी भारतीय टेलीग्राफ कानून के तहत एक्सेस किये गए। समिति में कैबिनेट सचिव अजित सेठ, दूरसंचार सचिव आर चंद्रशेखर, कानून सचिव बी ए अग्रवाल शामिल हैं। समिति की बैठक हाल ही में हुई है। इसमें गृह सचिव के आदेशों की पुष्टि की गयी और विभिन्न व्यक्तियों के लगभग 559 ईमेल को एक्सेस करने के ताजा आग्रह को मंजूरी दी गयी।
सूची में खुफिया ब्यूरो शीर्ष पर है, जो छह हजार फोन टैप कर रहा है। 2100 से अधिक ऐसे आग्रह अकेले अगस्त महीने में किये गए। इसी महीने दिल्ली पुलिस ने 738 आग्रह भेजे। सूत्रों ने बताया कि सेना की सिग्नल इंटेलिजेंस 1100 से अधिक फोन टैप कर रही है। अगस्त में इसने 577 ऐसे आग्रह भेजे जबकि 527 फोन वह पहले से टैप कर रही है। राजस्व खुफिया महानिदेशालय 160 से अधिक फोन पहले से ही टैप कर रहा है। उसने अगस्त में लगभग 350 फोन टैप करने के आग्रह भेजे। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 12, 2012, 22:53