कार आयात मामले में ईडी ने की सैफ से पूछताछ

कार आयात मामले में ईडी ने की सैफ से पूछताछ

मुम्बई : प्रवर्तन निदेशालय ने आठ वर्ष पुराने कार आयात मामले में अभिनेता सैफ अली खान से शनिवार को पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि सैफ से भुगतान के माध्यम एवं दुबई से कार के भारत में भेजने के सम्बंध में पूछताछ की गई और उनका बयान दर्ज किया गया।

वर्ष 2004 में सैफ ने दुबई से टोयटा लैंड क्रूजर कथित तौर पर खरीदी थी। इस कार निवासी कानून के तहत केरल निवासी कोलंगरा मोहम्मद के नाम से भारत स्थानांतरित की गई थी।

सीमा शुल्क अधिकारियों ने प्रारम्भ में जांच इसलिए शुरू की क्योंकि उनका मानना था कि मोहम्मद इतनी महंगी कार वहन नहीं कर सकता। सीमा शुल्क की विशेष जांच में यह तथ्य सामने आया कि इस मामले में निवासी कानून का दुरुपयोग किया गया है।

सीमा शुल्क विभाग ने 2006 में प्रवर्तन निदेशालय को इस मामले से जोड़ा क्योंकि जांच में पाया गया कि एक अभिनेता के मुम्बई स्थित बैंक खाते से बड़ी राशि निकाली गई थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 8, 2012, 19:21

comments powered by Disqus