Last Updated: Tuesday, February 14, 2012, 12:22
स्वाती चतुर्वेदी नई दिल्ली : प्रधानमंत्री आवास से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर सोमवार को इजरायली दूतावास की कार को निशाना बनाकर बेहद सुनियोजित तरीके से धमाके को अंजाम दिया गया। इस हमले में खासकर इजरायली राजनयिक की पत्नी को एक ‘स्टिकी बम’ के जरिए निशाना बनाया गया। यह एक ‘ग्लोकल’ (ग्लोबल-लोकल लिंक) ब्लास्ट था।
आधिकारिक सूत्रों ने ज़ी न्यूज को बताया कि इस हमले की साजिश वैश्विक स्तर पर रची गई और स्थानीय लिंक की मदद से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। जिससे लोकल लिंक और अंतरराष्ट्रीय संगठन के बीच पर्याप्त तालमेल की ओर इशारा करता है। ऐसे में यह नया गठजोड़ भारत के लिए काफी चिंता का विषय है।
इस विस्फोट के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस ‘ग्लोकल प्लॉट’ के बारे में जानकारी दी है। जिसके बाद प्रधानमंत्री और चिदंबरम ने खुफिया अधिकारियों को इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के साथ पूरी तरह सहयोग देने के लिए कहा है। इजरायल से विशेषज्ञों की टीम भारत के लिए रवाना हो चुकी है।
First Published: Tuesday, February 14, 2012, 20:54