Last Updated: Monday, September 10, 2012, 20:50
चेन्नई : मुंबई में कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी की गिरफ्तारी को एक ‘गंभीर अपराध’ करार देते हुए भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने सोमवार को कहा कि इस घटना के पीछे जो राजनीतिज्ञ और पुलिसकर्मी शामिल हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ मुकदमा चलाना चाहिए।
स्थानीय अन्ना विश्वविद्यालय में ‘इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आत्म-नियमन’ विषय पर व्याख्यान देते हुए काटजू ने कहा, आईपीसी की धारा 342 के तहत गलत गिरफ्तारी और किसी को हिरासत में रखना गंभीर अपराध है। यदि आप किसी ऐसे शख्स को गिरफ्तार कर रहे हैं जिसने कोई गुनाह नहीं किया है तो आप एक जुर्म कर रहे हैं। लिहाजा, इन राजनीतिज्ञों और पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ मुकदमा चलाना चाहिए।
इससे पहले, उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश काटजू ने कहा कि कार्टूनिस्ट ने कुछ भी गलत नहीं किया था।
गौरतलब है कि त्रिवेदी को देशद्रोह एवं अन्य आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है। मुंबई की एक अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 10, 2012, 20:50