Last Updated: Monday, August 19, 2013, 14:39

नई दिल्ली : राज्यसभा के सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने संभवत: सदन की कार्यवाही में बार बार व्यवधान का कोई हल निकालने के लिए सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है ताकि उच्च सदन के कामकाज के सुचारू ढंग से संचालन के लिए नियमों में संभावित बदलावों पर चर्चा की जा सके।
गौरतलब है कि कार्यवाही लगातार बाधित होने से व्यथित सभापति ने पिछले सप्ताह कहा था कि सदन की प्रक्रियाओं की समीक्षा होनी चाहिए। उन्होंने कहा था कि सदन के कामकाज के सुचारू ढंग से संचालन के लिए अगर नियमों में बदलाव की जरूरत है तो उन्होंने इस बारे में खुली व्यावहारिक चर्चा के वास्ते यथाशीघ्र नेताओं की एक बैठक बुलाने की योजना बनाई है।
व्यवधानों से व्यथित अंसारी ने पिछले सप्ताह सवाल किया था कि क्या सदस्य चाहते हैं कि सदन ‘अव्यवस्था का महासंघ’ बने। तब उन्होंने यह भी कहा था कि नियमावली के प्रत्येक नियम, प्रत्येक शिष्टाचार का उल्लंघन किया जा रहा है। अगर सदस्य चाहते हैं कि सदन ‘अव्यवस्था का महासंघ’ बने तो ये अलग बात है।
अंसारी की इस टिप्पणी पर सदस्यों ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी जिसके बाद सभापति ने अपनी टिप्पणी पर स्पष्टीकरण दिया था और इसकी समीक्षा करने पर सहमति जताई थी। संसद के बजट सत्र में भी अंसारी ने दूसरे चरण में कोई कामकाज न होने पर नाखुशी जाहिर की थी और सदस्यों से सवाल किया था कि क्या उन्होंने अपने आचरण का जनता पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन किया है। उन्होंने आश्चर्य जताया था कि क्या कार्यवाही के लगातार बाधित होने के कारण चर्चा, विधायी कामकाज और जवाबदेही के बीच संतुलन खो गया है।
वर्तमान सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही लगातार बाधित होने के कारण विधायी कामकाज भी प्रभावित हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 19, 2013, 14:39