काला धन का स्रोत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश है: रामदेव

काला धन का स्रोत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश है: रामदेव

काला धन का स्रोत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश है: रामदेवभुवनेश्वर : योगगुरू रामदेव ने आज दावा किया कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश काला धन का स्रोत है और उन्होंने मांग की कि केंद्र विदेशों में छिपाकर रखा गया काला धन वापस लाए।

रामदेव ने कहा, एफडीआई काला धन का स्रोत है। करीब 80 फीसदी एफडीआई काला धन है। क्यों नहीं एफडीआई का वास्तविक स्रोत सार्वजनिक किया जाए। उन्होंने दावा किया कि यदि संप्रग सरकार विदेश से काला धन लाने में विफल रहती है तो उसे जाना ही होगा।

उन्होंने कहा, जो राजनीतिक दल काला धन वापस लाने का वादा करेगा और चुनाव में अच्छे लोगों को उतारेगा, वही देश पर शासन करेगा। रामदेव ने दावा किया कि दिल्ली में नौ अगस्त की रैली निर्णायक और ऐतिहासिक होगी।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कोई राजनीतिक दल की अगुवाई करेंगे, उन्होंने जवाब दिया, मैं तो संन्यासी हूं। मैं यह तय नहीं कर सकता है कि कौन सरकार चलाएगा। लेकिन दिल्ली की रैली इस पर निर्णय लेगी।

खाप पंचायतों पर एक प्रश्न के उत्तर में योगगुरू ने कहा, भारतीय मूल्य प्रणाली एवं संस्कृति पर उसकी कुछ सिफारिशों का सम्मान किया जाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 15, 2012, 00:21

comments powered by Disqus