कालाधन के मुद्दे पर भिड़े रामदेव और निरुपम

कालाधन के मुद्दे पर भिड़े रामदेव और निरुपम

नई दिल्ली : कालेधन के मुद्दे पर आज बाबा रामदेव और कांग्रेस के संजय निरुपम आपस में भिड़ गए। कालेधन को लेकर दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। रामदेव ने जहां केंद्र सरकार पर विदेशों में कालाधन रखने वालों को संरक्षण देने पर घेरा वहीं निरुपम ने रामदेव पर योग को व्यावसाय बनाने और कर चोरी का आरोप लगाया।

एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में रामदेव ने कहा, ‘देश के बाहर 100 से 150 लाख करोड़ रुपए का काला धन है और विभिन्न नामों से कंपनियां बनाकर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के जरिए इसे वापस देश में लाने की कोशिश की जा रही है।’ कांग्रेस सांसद संजय निरूपम ने कहा कि काला धन लाना इतना आसान नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि काल धन रखने वालों का नाम उजागर करना अंतरराष्ट्रीय संधियों के खिलाफ हैं।

इस पर बाबा रामदेव ने कहा कि अगर अमेरिका कालेधन को अपने देश में ला सकता है तो भारत क्यों नहीं। निरूपम ने कहा, ‘सरकार 78 देशों के साथ दोहरे कर से बचाव संधि संशोधित कर रही है और साथ ही 45 देशों के साथ कर सूचनाओं के आदान-प्रदान को लेकर बातचीत भी जारी है।’ रामदेव ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह काले धन पर कभी नहीं बालते हैं और जिन्हें कांग्रेस ‘भावी प्रधानमंत्री’ (राहुल गांधी) बता रही है वह भी कभी इस मुद्दे पर बहस में हिस्सा नहीं लेते।

संजय निरूपम ने योग गुरु पर कर चोरी का आरोप लगाते हुए कहा, ‘योग हमारे देश की समृद्ध परंपरा है। बाबा योग के नाम पर कारोबार कर रहे हैं और काले धन के बारे में गलत सूचनाएं दे रहे हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि रामदेव को कथित तौर पर 9,000 करोड़ रुपए कर चोरी का नोटिस दिया गया है। रामदेव 9,000 करोड़ रुपए की कर चोरी का आरोप लगाए जाने पर तैश में आ गए। उन्होंने कहा, ‘यह सरासर झूठ है। आप यह साबित कीजिए कि मैंने एक रुपये भी चुराया है। आप साबित नहीं कर सकते हैं। सारी जांच एजेंसियों को मेरे पीछे लगा दी हैं, लेकिन कुछ नहीं निकलेगा।’

उन्होंने कहा, ‘अगर मैं कर चुराने का दोषी हूं तो पतंजलि योगपीठ जाना छोड़ दूंगा।’ निरूपम ने कहा कि रामदेव तथ्यों को छिपा रहे हैं और जांच पूरी होने के बाद यह साबित हो जाएगा कि क्या गलत है और क्या सही। रामदेव ने कहा, ‘मुझे जो भी दान मिला है उसका हिसाब-किताब है।’ उन्होंने आगे कहा कि राजीव गांधी ट्रस्ट को मिला दान, दान है और हमारे दान को कमाई बताकर उसपर कर लगाया जा रहा है।

भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी पर लगे आरोप के बारे में पूछे जान पर रामदेव ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया और कहा कि वह भाजपा के प्रवक्ता नहीं हैं। इस पर निरूपम ने तपाक से कहा कि जब कांग्रेस की बात आती है तो आप बोलने से नहीं चुकते। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 7, 2012, 16:46

comments powered by Disqus