Last Updated: Tuesday, January 3, 2012, 04:00
नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने अपने 1200 पर्यवेक्षकों को चुनाव के दौरान कालाधन के प्रवाह और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के किसी भी मामले पर चौकस निगाह रखने का निर्देश दिया।
मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी की अगुवाई में चुनाव आयुक्तों वीएस संपत व एचएस ब्रह्मा समेत पूरे आयोग की मौजूदगी में इन पर्यवेक्षकों को उनके कर्तव्य से अवगत कराया गया। उन्हें विशेष तौर पर चुनाव में कालाधन के इस्तेमाल को रोकने के उपायों के बारे में बताया गया।
इन्हें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव में लागू आचार संहिता के दौरान ईवीएम के संचालन, मतदाता सूची की जांच और अन्य कार्यों की भी जानकारी दी गई।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में चार फरवरी से 28 फरवरी तक सात चरणों में, पंजाब व उत्तराखंड में 30 जनवरी को एक चरण में, मणिपुर में 28 जनवरी को एक चरण में और गोवा में तीन मार्च को एक चरण में चुनाव होंगे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 3, 2012, 13:46