Last Updated: Wednesday, October 12, 2011, 05:44
जी न्यूज ब्यूरो पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अपनी जन चेतना यात्रा के दूसरे दिन बुधवार को कहा कि कालाधन मुद्दे को कांग्रेस ने उपहास का विषय बना दिया है। यूपीए सरकार कालाधन के मुद्दे के सुलझाने में पूरी तरह से विफल रही है। आडवाणी बुधवार सुबह पटना के गांधी मैदान में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। आडवाणी यहां से आरा पहुंचकर जनसभा के संबोधित करेंगे और फिर यूपी में प्रवेश करेंगे जहां आज ही वाराणसी में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
आडवाणी ने बिहार की प्रशंसा करते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री द्वारा इस यात्रा में भाग लेने के बाद इस यात्रा को मजबूती मिली है, जिसके लिए उन्हें मैं धन्यवाद देता हूं। जिस प्रकार यात्रा का स्वागत किया गया है, वह उत्साहित करता है।' पूर्व उप प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की सरकार अगले संसद सत्र में विदेशों में जमा काले धन के विषय पर श्वेत पत्र जारी करे तथा उन व्यक्तियों के नाम सामने लाए जिन्होंने विदेशों में काला धन जमा कर रखा है।
भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए नाम के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह सवाल इस समय उचित नहीं हैं, फिर भी मैं कहना चाहूंगा कि किसी भी पद के लिए नाम तय करना पार्टी का काम है। ऐसे भी अभी चुनाव नहीं है, लेकिन चिंता की बात यह है कि चुनाव कभी भी हो सकते हैं।
इससे पहले कल देर शाम ऐतिहासिक गांधी मैदान में जन चेतना यात्रा के क्रम में आयोजित सभा में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी केंद्र सरकार की कमान संभालने के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने आज प्रधानमंत्री को आड़े हाथ लिया। शरद यादव ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा , ‘देश में नेतृत्व की कमी के कारण राष्ट्र सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार से निपटने में अच्छे नेतृत्व का परिचय नहीं दिया है।’ यादव ने कहा , ‘प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए कदम नहीं उठाया है। संप्रग द्वितीय सरकार में विशेष तौर पर नेतृत्व का संकट देखने को मिला है।’
दूसरी ओर जन चेतना यात्रा के दौरान छपरा से पटना आने के क्रम में लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली की तबीयत बिगड़ गयी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि रथ के हाजीपुर के पास गांधी सेतु पर पहुंचने पर दोनों राजीव प्रताप रुडी के वाहन से उतर गये और उन्हें साथ में चल रहे भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के एंबुलेंस में ले जाया गया और चिकित्सीय जांच हुई। गांधी मैदान में आयोजित सभा के दौरान जेटली और सुषमा दोनों मंच पर नहीं दिखे।
First Published: Wednesday, October 12, 2011, 17:43