Last Updated: Friday, January 13, 2012, 06:09
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को खत लिखकर लेनदेन पर नजर रखने की गुजारिश की है।
आयोग ने इन चुनावों में भारी मात्रा में अवैध धन के इस्तेमाल होने की आशंका जताई है। माना जा रहा है कि सिर्फ यूपी चुनाव में 10 हजार करोड़ रुपये का काले धन का इस्तेमाल हो सकता है।
चुनाव आयोग ने रिजर्व बैंक को लिखे खत में कहा है कि बैंक अवैध धन के इस्तेमाल का जरिया ना बनें। आयोग ने यह भी कहा है कि संदिग्ध व्यक्ति बैंक का किसी भी हाल में दुरुपयोग ना करें और इसके लिए बैंक खातों के लेनदेन पर नजर रखना जरुरी है।
यूपी में अबतक 42 करोड़ अवैध धन की बरामदगी की गई है जिनका चुनावों में इस्तेमाल किया जाना था।
First Published: Friday, January 13, 2012, 20:07