कालेधन पर श्वेत पत्र निराशाजनक: भाजपा - Zee News हिंदी

कालेधन पर श्वेत पत्र निराशाजनक: भाजपा



नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने काले धन पर सरकार द्वारा लोकसभा में लाए गए श्वेत पत्र को खारिज करते हुए इसे निराशाजनक करार दिया है।

 

वरिष्ठ भाजपा नेता जसंवत सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में सोमवार को कहा कि यह श्वेत पत्र 'बिकनी' के समान है जो आवश्यक चीजों को ढक लेता है और अनावश्यक चीजों को खुला रहने देता है।

 

उन्होंने कहा, एक दस्तावेज निराशाजनक है। काले धन के खिलाफ लड़ाई में सरकार ने एक कदम बढ़ाया लेकिन वह चूक गई।  (एजेंसी)

First Published: Monday, May 21, 2012, 17:58

comments powered by Disqus