Last Updated: Wednesday, December 14, 2011, 13:40
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को कहा कि सरकार काले धन के मुद्दे पर श्वेत पत्र लाएगी। उन्होंने उन खबरों को भी खारिज कर दिया कि विदेशों में काला धन रखने वालों में एक सांसद भी है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की ओर से काले धन के मुद्दे पर लाए गए कार्य स्थगन प्रस्ताव पर चली बहस का जवाब देते हुए मुखर्जी ने कहा कि काला धन रखने वालों की सूची में कोई सांसद नहीं है।
मुखर्जी ने कहा कि सरकार काले धन पर एक श्वेत पत्र लाएगी। उन्होंने सदन को आश्वस्त करने का प्रयास किया कि सरकार इस प्रवृत्ति को रोकने और काला धन वापस लाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे पास 36,000 जानकारियां हैं। इसमें लोगों के नाम भी हैं लेकिन हम इन नामों का खुलासा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि कल वही देश हमें अंतरराष्ट्रीय समझौतों के उल्लंघन का आरोप लगा सकते हैं, जिन्होंने हमसे ये जानकारियां साझा की हैं। हम ये नाम आपको अभी नहीं बता सकते।
मुखर्जी ने कहा कि इस दिशा में सरकार के प्रयासों के कुछ परिणाम भी सामने आए हैं। इस समस्या से निपटने के लिए हमें विपक्ष का भी साथ चाहिए। उन्होंने कहा कि 60 देशों के साथ विभिन्न समझौतों में संशोधन हुआ है और इससे हमें काले धन का पता लगाने में मदद मिलेगी।
First Published: Thursday, December 15, 2011, 11:33