Last Updated: Saturday, October 6, 2012, 13:02

बेंगलूर : कावेरी बेसिन के खराब हालात को रेखांकित करते हुए विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अपील की कि कर्नाटक को तमिलनाडु के लिए और अधिक पानी छोड़ने से रोका जाए और पानी की स्थिति का आकलन करने इलाके में भेजे गए दल से रिपोर्ट मांगी जाए।
अमेरिका की सरकारी यात्रा पर गए कृष्णा ने सिंह को एक पत्र लिखकर यह आग्रह किया है। इस पत्र की प्रति आज मीडिया को जारी की गई। पत्र में कहा गया है, मैं आपसे अपील करता हूं कि कर्नाटक के बांध जलाशयों से तमिलनाडु के लिए और अधिक पानी छोड़े जाने को रोकें और विशेषज्ञों का जो दल हालात का जायजा लेने के लिए वहां गया है, उससे अंतरिम रिपोर्ट मंगाएं। कावेरी बेसिन जिले मांड्या से ताल्लुक रखने वाले कृष्णा ने कहा कि जलाशयों से तमिलनाडु के लिए जल छोड़े जाने के बाद से कावेरी सिंचाई क्षेत्र और बेंगलूर में हालात बहुत खराब हो गए हैं । प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले कावेरी नदी प्राधिकरण के 19 सितंबर के निर्देश के अनुपालन के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा कहे जाने के बाद कर्नाटक से यह पानी छोड़ा जा रहा है।
कृष्णा ने लिखा, मुझे बड़ी शिद्दत से ऐसा लगता है कि अगर हालात को बिगड़ने से रोकना है तो आपको इसपर तत्काल ध्यान देना चाहिए । कर्नाटक के लोगों में इस बात को लेकर चिंता है कि आने वाले महीनों में उन्हें गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने लिखा ,राज्य की पूरी जनता सांस रोके हुए अपने लिए तत्काल राहत की प्रतीक्षा कर रही है क्योंकि वरना कावेरी बेसिन की जनता पर आपदा टूट पड़ेगी।
कृष्णा ने इस बात की ओर भी इशारा किया कि कर्नाटक से मानसून जा चुका है जबकि तमिलनाडु में अभी दक्षिण पूर्वी मानसून आने के आसार हैं जिसके चलते वहां पर्याप्त वष्रा होने की संभावना है । राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करने वाले कृष्णा समेत चारों केंद्रीय मंत्रियों की इस बात के लिए आलोचना कर रहे हैं कि वे प्रधानमंत्री को राज्य के सामने उत्पन्न जल संकट के बारे में सही जानकारी नहीं दे रहे हैं। कर्नाटक सरकार ने कावेरी जल प्राधिकरण के निर्देश के अनुपालन के उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद तमिलनाडु के लिए 9000 क्यूसेक पानी छोड़ना शुरू किया है और उसे वह 15 अक्तूबर तक छोड़ना जारी रखना है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 6, 2012, 13:02