Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 15:29

चेन्नई : तमिलनाडु सरकार ने कहा कि वह कावेरी के मुद्दे पर कर्नाटक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर करेगी। यह निर्णय मंगलवार को मुख्यमंत्री जे. जयललिता की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में राज्य के लोक कार्य मंत्री के. वी. रामलिंगम तथा वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।
कर्नाटक सरकार सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर तमिलनाडु को 29 सितम्बर से प्रतिदिन कावेरी नदी का 9,000 क्यूसेक पानी छोड़ रही थी। न्यायालय ने राज्य सरकार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाले कावेरी जल प्राधिकरण (सीआरए) के आदेश का अनुपालन करने के लिए कहा था, जिसने 19 सितम्बर को कर्नाटक को 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक तमिलनाडु के लिए प्रतिदिन 9,000 क्यूसेक पानी छोड़ने का आदेश दिया था। लेकिन तब कर्नाटक ने सीआरए का आदेश नहीं माना था।
इसके बाद 28 सितम्बर को सर्वोच्च न्यायालय ने कर्नाटक को सीआरए के आदेश का अनुपालन करने के लिए कहा था। तब से कर्नाटक सरकार तमिलनाडु को पानी छोड़ रही थी। लेकिन सोमवार रात अचानक इसे बंद कर दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 9, 2012, 15:19