Last Updated: Monday, February 18, 2013, 10:05

हुबली : कावेरी नदी जल विवाद प्रकरण पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार आज प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। साथ ही कर्नाटक का सर्वदलीय शिष्टमंडल भी आज पीएम से इस मुद्दे पर मिलेगा। शिष्टमंडल उनसे अनुरोध करेगा कि कावेरी जल विवाद न्यायाधिकरण के प्रस्तावित अंतिम फैसले को वह अधिसूचित नहीं करें।
इस शिष्टमंडल में राज्य के सांसद, केन्द्रीय मंत्री एवं विपक्ष के नेता शामिल होंगे। शिष्टमंडल सिंह को इस बात के लिए संतुष्ट करने का प्रयास करेगा कि अंतिम फैसले को अधिसूचित नहीं किया क्योंकि राज्य के समक्ष पेयजल एवं सूखे की भारी समस्या है।
मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा कि कर्नाटक अभी तमिलनाडु के लिए कावेरी जल नहीं छोड़ पायेगा क्योंकि राज्य सूखे और पेयजल की भारी किल्लत का सामना कर रहा है।
उन्होंने कहा कि अभी सरकार के लिए यह संभव नहीं है कि वह तमिलनाडु को कावेरी जल जारी करे क्योंकि राज्य सूखे और पेयजल की भारी किल्लत का सामना कर रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 18, 2013, 10:05