कावेरी विवाद: तमिलनाडु की अवमानना अर्जी पर SC में सुनवाई

कावेरी विवाद: तमिलनाडु की अवमानना अर्जी पर SC में सुनवाई

कावेरी विवाद: तमिलनाडु की अवमानना अर्जी पर SC में सुनवाई ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्ली : कावेरी नदी से जल आपूर्ति मामले में तमिलनाडु की ओर से कर्नाटक के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी।

गौर हो कि तमिलनाडु ने कावेरी नदी से जल की आपूर्ति के मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर और छह अन्य व्यक्तियों के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही के लिए सुप्रीम कोर्ट में बीते दिनों याचिका दायर की है। तमिलनाडु का आरोप है कि कर्नाटक ने कावेरी नदी से नौ हजार क्यूसेक पानी की आपूर्ति के शीर्ष अदालत के आदेश की कथित रूप से जानबूझ कर अवहेलना की है।

तमिलनाडु सरकार ने वकील उमापति गणेश के माध्यम से दायर अवमानना याचिका में कहा गया है कि कर्नाटक को यदि इस तरह की कथित अवहेलना करने दी गयी तो इससे अराजकता की स्थिति पैदा होगी जो लोकतंत्र, न्यायपालिका और अर्धशासी संघीय ढांचे को जोखिम में डाल सकती है।

न्यायालय ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले कावेरी नदी प्राधिकरण की 19 सितंबर की बैठक के बाद 28 सितंबर को कर्नाटक को यह निर्देश दिया था। कावेरी नदी प्राधिकरण की बैठक विफल हो गयी थी क्योंकि कर्नाटक और तमिलनाडु ने डेल्टा क्षेत्र में खड़ी फसल बचाने के लिए नौ हजार क्यूसेक जल की आपूर्ति करने का अवार्ड अस्वीकार कर दिया था।

तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक सरकार ने इस याचिका में कहा है कि यह देश के लोकतत्र और कानून व्यवस्था के लिए बेहद दुखद होगा यदि कर्नाटक को इस तरह के ‘अनादर और अवहेलना’ के बावजूद बचकर जाने दिया गया। तमिलनाडु सरकार ने आरोप लगाया है कि राज्य को नौ हजार क्यूसेक जल की आपूर्ति के 28 सितंबर के शीर्ष अदालत के आदेश का कर्नाटक ने जानबूझ कर उल्लंघन किया है। याचिका के अनुसार ऐसा करके कर्नाटक ने जानबूझ कर न्यायालय की अवमानना की है।

First Published: Friday, October 12, 2012, 11:01

comments powered by Disqus