किरण बेदी की चाहत, पहले की तरह ही रहे आंदोलन

किरण बेदी की चाहत, पहले की तरह ही रहे आंदोलन

किरण बेदी की चाहत, पहले की तरह ही रहे आंदोलनज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: भंग टीम अन्ना की अहम सदस्य किरण बेदी ने एक टेलीविजन चैनल के साथ बातचीत में कहा है कि वह चाहती है कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन का आंदोलन एक राष्ट्रीय आंदोलन ही बना रहे। उन्होंने समूह के सदस्यों से यह भी कहा कि वह आंदोलन और प्रदर्शनों के जरिए सिर्फ अपना ध्यान सत्तारुढ़ कांग्रेस पर ही केंद्रित करे।

जनलोकपाल के समर्थन में आंदोलन चलाने वाले अन्ना हजारे की सहयोगी किरण बेदी ने टीवी चैनल से अफवाहों का खंडन किया है कि वो भाजपा से औपचारिक तौर पर जुड़ सकती हैं।

उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसे आरोप लगा रहे हैं, ये उनके अपने सपने हैं और आरोप हैं। इस बात में कोई हकीकत नहीं है। किरण बेदी ने कहा कि मैं राजनीति से परे हूं और अगर मैं ऐसी होती तो दिल्ली की पुलिस आयुक्त बन गई होती।
किरण बेदी ने यह भी कहा कि जिन लोगों का राजनीतिक गॉडफादर होता है वही पुलिस कमिश्नर बनता है।

किरन बेदी का कहना है कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन रातोंरात राजनीतिक विकल्प नहीं बन सकता, इस लिए पहले हमें एक मुख्य विपक्षी पार्टी के समर्थन की जरूरत है।

लेकिन किरन बेदी के इस बयान को बीजेपी से उनकी करीबी की तरह देखा गया। लिहाजा देर शाम किरन ने इस सिलसिले में ट्वीट कर सफाई दी थी। किरन ने ट्वीट किया कि मैं सिर्फ सत्ता में शामिल पार्टी की ही जवाबदेही चाहती हूं। यही मांग मैं विपक्षी पार्टियों से भी करती हूं जिनके पास सरकार बनाने के लिए आंकड़े नहीं हैं।




First Published: Monday, August 27, 2012, 17:06

comments powered by Disqus