किरण बेदी के एनजीओ ट्रस्टी का इस्तीफा - Zee News हिंदी

किरण बेदी के एनजीओ ट्रस्टी का इस्तीफा



नई दिल्ली : पहले से ही विवादों में घिरी अन्ना हजारे टीम की सदस्य किरण बेदी के सामने मंगलवार एक और समस्या आ गई जब उनके गैर सरकारी संगठन के एक संस्थापक सदस्य ने ट्रस्ट से इस्तीफा दे दिया और कहा कि किराया मामले में उनकी छवि खराब हुई है।

 

फ्लाइवेल ट्रेवल के मालिक और किरण बेदी के संगठन इंडिया विजन फाउंडेशन (आईवीएफ) के ट्रस्टी अनिल बल उनकी यात्रा का प्रबंधन भी करते हैं। अनिल बल ने कहा कि अधिक किराया लेने के मामले में जो बात की गई है, उससे लोगों में यह धारणा बनी है कि किफायती टिकट जारी करने के बाद बढ़ा-चढ़ा कर बिल बनाने के लिए वही जिम्मेदार हैं।

 

उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि इस मामले में जो हुआ उससे उनकी छवि खराब हुई। इस वजह से उन्होंने आईवीएफ के ट्रस्टी पद से तत्काल इस्तीफा देने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने आईवीएफ से अनुरोध किया है कि वह अपनी यात्रा जरूरतों के लिए कोई और ट्रेवल एजेंट नियुक्त कर ले।
किरण बेदी ने कथित तौर पर आयोजकों को अधिक पैसे का बिल दिया था जबकि उन्होंने वीरता पदक के आधार पर हवाई टिकटों में रियायत ली थी। उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा था कि वह व्यक्तिगत तौर पर लाभान्वित नहीं हुई और इस प्रकार बचाई गई राशि फाउंडेशन को दी गई।

 

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने किराए से अधिक राशि लौटाने की पेशकश करते हुए कहा कि बल यात्रा खाते को देख रहे थे और उन्हें अधिक राशि लौटाने के लिए कहा गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 25, 2011, 19:11

comments powered by Disqus