किरण बेदी के दो एनजीओ को नोटिस - Zee News हिंदी

किरण बेदी के दो एनजीओ को नोटिस



नई दिल्ली : टीम अन्ना की सदस्य एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी से जुड़े दो एनजीओ की जांच को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आईटी) ने नोटिस भेजा है। इस बार में किरण बेदी ने ट्विटर पर कहा है कि ‘ दोस्तों, मेरे दोनों एनजीओ को इनकम टैक्स विभाग का नोटिस मिला है। क्या यह संयोग है? निश्चित ही मुझे जांच करवाकर खुशी होगी। ’

सूत्रों के मुताबिक आईटी के नोटिस एनजीओ को इनकम टैक्स एक्ट के तहत मिलने वाली अनेक छूट के बारे में है। अन्ना हजारे के आंदोलन के बाद से टीम अन्ना के सदस्यों को अलग-अलग मामलों में नोटिस मिल रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ समय पहले टीम अन्ना के एक और सदस्य अरविंद केजरीवाल को सेवा नियमों के उल्लंघन पर नोटिस भेजा गया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 2, 2011, 18:31

comments powered by Disqus