किरण बेदी के दो एनजीओ को नोटिस - Zee News हिंदी

किरण बेदी के दो एनजीओ को नोटिस

 

नई दिल्ली : आयकर विभाग ने टीम अन्ना की प्रमुख सदस्य किरण बेदी के दो गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) को नोटिस भेजे हैं। विभाग जानना चाहता है कि ये एनजीओ क्या किसी तरह की वाणिज्यिक गतिविधियों में शामिल हैं।

 

वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम किसी विशेष एनजीओ या धर्मार्थ ट्रस्ट को निशाना नहीं बना रहे हैं। वास्तव में, हमने कई संगठनों को नोटिस भेजे हैं जिनमें किरण बेदी की ओर से चलाए जा रहे एनजीओ भी हैं। हम यह जानना चाहते हैं कि इनमें से कहीं कोई किसी तरह की वाणिज्यिक गतिविधि में तो शामिल नहीं है।

 

बेदी ने इंडिया विजन फाउंडेशन तथा नवज्योति इंडिया फाउंडेशन की स्थापना की थी। उन्होंने इससे इनकार किया है कि उनके एनजीओ किसी भी तरह की वाणिज्यिक गतिविधि में शामिल हैं।

 

उन्होंने कहा कि हम लाभ के लिए किसी वाणिज्यिक गतिविधि में शामिल नहीं हैं और हम अपने एकाउंट स्टेटमेंट हर साल राजस्व अधिकारियों को दाखिल करते हैं। हम लोगों के जीवन में बदलाव लाने तथा उन्हें बेहतर, आत्मनिर्भर नागरिक बनाने के लिए इस काम में उतरे हैं।

(एजेंसी)

First Published: Friday, October 28, 2011, 20:34

comments powered by Disqus