Last Updated: Saturday, January 12, 2013, 10:25

नई दिल्ली : दिल्ली में 16 दिसंबर रविवार को चलती बस में 23 वर्षीय पैरा-मेडिकल छात्रा के सामूहिक बलात्कार और हत्या कांड के छह आरोपियों में से एक पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी के रियलिटी टीवी शो में आया था।
आरोपी राम सिंह ‘आपकी कचहरी’ शो में आया था। उसने अपने मालिक के खिलाफ शिकायत की थी कि दुर्घटना में चोट लगने के बावजूद मालिक ने उसे उचित मुआवजा नहीं दिया।
किरण बेदी ने बताया कि शो में बस के मालिक को भी बुलाया गया था जिसमें उसने कहा था कि दुर्घटना के वक्त राम सिंह उसका कर्मचारी नहीं था। उन्होंने कहा कि बस मालिक ने दावा किया था कि राम सिंह उसकी बस को अवैध तरीके से ले गया था। बेदी ने कहा कि शो पर उन्होंने अवैध तरीके से बस ले जाने के लिए चालक (राम सिंह) को आड़े हाथों भी लिया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 12, 2013, 10:25