Last Updated: Thursday, December 8, 2011, 13:51
नई दिल्ली : टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने यह कहते हुए विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा के इस्तीफे की मांग की कि उनके खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है और ‘बिना बुनियादी होमवर्क’ के यह मामला दर्ज नहीं किया होगा।
किरण ने कहा, ‘अगर यह ठोस प्राथमिक जांच पर आधारित है तो उन्हें हट जाना चाहिए। लोकायुक्त पुलिस बिना बुनियादी होमवर्क किए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं करेगी। यही कारण है कि तमाम राज्यों में मजबूत एवं स्वतंत्र लोकायुक्त होना चाहिए।’
किरण ने यह बात तब कही जब उनसे कृष्णा समेत कर्नाटक के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बारे में पूछा गया। लोकायुक्त पुलिस ने एक निजी शिकायत पर कृष्णा, एन. धरम सिंह और एच.डी. कुमारास्वामी के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं कि उन्होंने अपने शासनकाल में अवैध उत्खनन में मदद की थी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 8, 2011, 19:21