Last Updated: Thursday, March 15, 2012, 13:42
नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को संकेत दिया कि उसकी प्राथमिकता रेल बजट में किराए में वृद्धि के संबंध में की गई घोषणा को ‘पूरी तरह वापसी’ सुनिश्चित करने की है। पार्टी नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमारी प्राथमिकता मूल्य वृद्धि पूरी तरह वापस कराने की है। सरकार कैसे करती है, सिर्फ उन्हें ये फैसला करना है। वे रेल बजट पर चर्चा के बाद या उससे पहले कर सकते हैं। यह सिर्फ सरकार है जो फैसला करेगी।
ममता बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर दिनेश त्रिवेदी की जगह मुकुल राय को रेल मंत्री बनाए जाने की मांग किए जाने के बारे में पूछे जाने पर बंदोपाध्याय ने कहा कि यह बंद अध्याय है। यह पूछे जाने पर कि क्या वे रेल बजट पर चर्चा का पूरी होने और वापसी की घोषणा होने का इंतजार करेंगे तो उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि वापसी की घोषणा नए रेल मंत्री करेंगे। (रेल बजट पर) चर्चा पूरी होने का इंतजार करें।
रेल बजट पर आज होने वाली चर्चा के बारे में बंदोपाध्याय ने कहा कि अब यह अगले हफ्ते ही होगी। इसे टाल दिया गया है। यह दर्शाता है कि सरकार भी अपना समय ले रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भी इस बात पर सहमति जताई है कि गठबंधन में पार्टियां उन लोगों के नाम भेजती हैं कि किन्हें मंत्रिपरिषद में शामिल करना है या किस नाम को बदलना है। बंदोपाध्याय यहां पार्टी सांसदों की एक बैठक के बाद सवालों का जवाब दे रहे थे। यह बैठक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में चर्चा से इतर वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के साथ सलाह-मशविरा किए जाने के बाद हुई।
तृणमूल नेता त्रिवेदी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए वस्तुत: मुखर्जी की सीट पर गए। वित्त मंत्री उनसे कुछ कह रहे थे और बंदोपाध्याय ने एक नोटपैड लेकर कुछ बातें नोट कीं। उसके तुरंत बाद बंदोपाध्याय और मुकुल राय समेत पार्टी के अन्य सदस्य सदन छोड़कर चले गए। उसके कुछ ही सेकंड के भीतर मुखर्जी भी सदन से रवाना हो गए।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 15, 2012, 19:12