Last Updated: Wednesday, November 30, 2011, 14:09
नई दिल्ली : माओवादी नेता किशनजी को फर्जी मुठभेड़ में मार गिराने के आरोपों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस बारे में कोई संदेह नहीं है कि किशनजी को मुठभेड में मारा गया है।
गृहमंत्री ने हालांकि यह भी बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने इस घटना की जांच सीआईडी से कराने के आदेश दिए हैं। चिदंबरम ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक विजय कुमार मौके पर गए थे और किशनजी के साथ मुठभेड में शामिल पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टीमों ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर पूरी घटना की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस टीम के वरिष्ठ अधिकारियों से भी हमने बात की और आरंभिक खबरों से साफ संकेत मिलता है कि मुठभेड़ 23 नवंबर को शुरू होकर 24 नवंबर को समाप्त हुई और जिसकी परिणति किशनजी के मारे जाने के रूप में हुई। चिदंबरम ने कहा कि इसलिए इस बारे में हमें जरा भी संदेह नहीं है कि किशनजी को मुठभेड में मारा गया है।
यह पूछने पर कि किशनजी के मारे जाने से बौखलाए माओवादियों की ओर से जवाबी कार्रवाई के बारे में क्या कोई खुफिया सूचना है, गृहमंत्री ने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई विशेष सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि किशनजी के मारे जाने के बाद माओवादियों ने जो पर्चे निकाले, उनमें कई लोगों की आलोचना की गई है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 1, 2011, 11:12