Last Updated: Monday, November 28, 2011, 16:37
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में मारे गए माओवादी नेता किशनजी के सिर पर घोषित 17 लाख रूपये का इनाम संभवत: उस व्यक्ति को दिया जाएगा, जिसने किशनजी के बारे में अंतिम समय में महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी सुरक्षाबलों को मुहैया कराई थी और जिसके आधार पर किशनजी का मारा जाना संभव हुआ।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि किशनजी के बारे में सुराग देने वाले को आंध्र प्रदेश सरकार ने 12 लाख रूपये इनाम देने का ऐलान किया था। राज्य सरकार का कहना था कि उस व्यक्ति को यह इनामी रकम मिलेगी, जिसकी सूचना पर किशनजी या तो पकडा जाए या फिर मारा जाए।
सूत्रों ने कहा, किशनजी चूंकि भाकपा-माओवादी के ही किसी व्यक्ति द्वारा मुहैया कराई गई सूचना के बाद मारा गया इसलिए संबद्ध व्यक्ति को इनामी राशि मिलेगी । उन्होंने कहा कि इनाम हासिल करने वाला व्यक्ति चाहे तो राशि चेक से ले या फिर नकद। वह यह राशि किसी भी नाम से ले सकता है और इस मामले में उसकी सुरक्षा और गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा और कोई भी सवाल नहीं किया जाएगा।
किशनजी भले ही पश्चिम बंगाल में मारा गया हो, इनाम लेने वाले व्यक्ति को आंध्र प्रदेश सरकार की 12 लाख रूपये और छत्तीसगढ सरकार की पांच लाख रूपये की इनामी राशि हासिल होने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 22:07