Last Updated: Sunday, September 30, 2012, 20:35
जम्मू : सुरक्षा बलों ने रविवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो कमांडरों के ठिकानों का भंडाफोड़ करने का दावा किया जो 2011 में दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए विस्फोट में भूमिकाओं के सिलसिले में वांछित हैं।
एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली विस्फोट के आरोपी मोहम्मद अमीन उर्फ जहांगीर और शाकिर हुसैन उर्फ छोटा हाफिज के किश्तवाड़ में कुटमार्ग के ऊंचे जंगली इलाकों में बने ठिकानों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किये। उन्होंने कहा कि 11 राष्ट्रीय राइफल और पुलिस के विशेष कार्य बल के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाया जिसमें ठिकानों का भंडाफोड़ हुआ। अधिकारी के मुताबिक, जहांगीर आतंकवादी संगठन का जिला कमांडर है वहीं छोटा हाफिज तहसील कमांडर है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिस ठिकाने का पता लगाया गया है वहां आसानी से 2 से 3 आतंकवादी रह सकते हैं और पर्याप्त सामान रखा जा सकता है।
मौके से चार 302 राइफल, एक पीका बंदूक, एक एके-47 राइफल, चार 12 बोर और टोपीदार राइफल, दो आरपीजी लांचर, एक यूबीजीएल लांचर, दो यूबीजीएल ग्रेनेड, चार राउंड आरपीजी, एक 60 एमएम का बम, दो एसएलआर मैगजीन, एके-47 राइफल की चार मैगजीन, नौ जिलेटिन छड़, 10 बिजली के डिटोनेटर, एक पाकिस्तान निर्मित दूरबीन और दो हथगोले जब्त किए गए।
किश्तवाड़ के एसपी बीएस तुती ने दावा किया, ‘हिज्बुल आतंकवादी सज्जाद अहमद उर्फ रिजवान के समर्पण और दो अन्य आतंकवादियों आमिर अली कमाल तथा मोहम्मद शफी हजाम के मारे जाने के बाद शेष बचे आतंकवादी हाफिज और जहांगीर परेशान हैं।’ इससे पहले दिल्ली विस्फोट में शामिल होने के एक आरोपी आतंकवादी को छह अगस्त को सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ जिले में ढेर कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 30, 2012, 20:35