Last Updated: Saturday, August 10, 2013, 18:30
कानपुर : विश्व हिन्दू परिषद ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में हो रही हिंसा की निंदा करते हुये केन्द्र सरकार से कहा है कि उसे कश्मीर के हिन्दुओं की रक्षा करने के तत्काल कदम उठाने चाहिये वरना किश्तवाड़ के इस हमले की दूरगामी प्रतिक्रिया होगी।
विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश शर्मा ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों द्वारा भारत के भीतर घुसकर जो हत्या की गयी वह एक सोची समझी साजिश थी और अब आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भारी हिंसा की है।
उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार इस हिंसा में लगभग 100 घरों पर हमला हुआ है और 150 दुकानें लूटी तथा जलाई गयी हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि जेहादियों को जानबूझकर खुली छूट दी गयी है। पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी है बल्कि प्रशासन उग्रवादियों के साथ मिल गया है। उल्टा प्रशासन वहां के अल्पसंख्यक हिन्दुओं को ही परेशान कर रहा है और उन्हें धमका रहा है।
उन्होंने कहा कि जो कुछ आज जम्मू कश्मीर में हो रहा है वह केन्द्र सरकार के आतंकियों के सामने समर्पण करने के कारण हो रहा है। केन्द्र सरकार को कश्मीर के हिन्दुओं की रक्षा के लिये तत्काल कदम उठायें और पूरे जम्मू क्षेत्र को सेना के हवाले कर देना चाहियें अन्यथा कश्मीर से लोगों के निष्काषन के बाद किश्तवाड़ के इस हमले की दूरगामी प्रतिक्रिया होगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 10, 2013, 18:30