किश्तवाड़ हिंसा पर बोले जेटली-जम्मू-कश्मीर किसी की जागीर नहीं| Arun Jaitley

किश्तवाड़ हिंसा पर बोले जेटली-जम्मू-कश्मीर किसी की जागीर नहीं

किश्तवाड़ हिंसा पर बोले जेटली-जम्मू-कश्मीर किसी की जागीर नहींज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर जहां संसद में सोमवार को जबर्दस्त हंगामा हुआ, वहीं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर किसी एक परिवार की जागीर नहीं है। जेटली ने कहा कि किश्तवाड़ में एक समूह विशेष को निशाना बनाया जा रहा है।

रविवार को जम्मू हवाईअड्डे पर किश्तवाड़ जाने से रोक दिए गए जेटली ने राज्यसभा में चर्चा में भाग लेते हुए कहा, ‘जम्मू एवं कश्मीर किसी एक परिवार की जागीर नहीं है। यहां तक कि मीडिया ने भी चौंकाने वाली चुप्पी साध रखी है। इस हिंसा की जांच किए जाने की जरूरत है।’

अब्दुल्ला परिवार का अप्रत्यक्ष रूप से हवाला देते हुए जेटली ने कहा, ‘किश्तवाड़ में छह से सात घंटे बाद सेना बुलाई गई, इस दौरान वहां हत्या एवं अराजकता का माहौल रहा।’

जेटली ने कहा, ‘आप वहां 1990 के दशक की व्यवस्था बना रहे हैं...मानों कि वहां जाने वाला व्यक्ति परेशानी खड़ी करने के उद्देश्य से जा रहा है।’

जेटली के बयान से नाराज फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘वर्ष 2002 में, गुजरात सरकार ने लोगों को अहमदाबाद में दाखिल होने की अनुमति नहीं दी। वहां सेनात तैनात नहीं की गई। गुजरात नरेंद्र मोदी की जागीर नहीं है।’

First Published: Monday, August 12, 2013, 15:06

comments powered by Disqus