किश्तवाड़ हिंसा पर सरकार गंभीर नहीं: राजनाथ

किश्तवाड़ हिंसा पर सरकार गंभीर नहीं: राजनाथ

किश्तवाड़ हिंसा पर सरकार गंभीर नहीं: राजनाथनई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि जम्मू एवं कश्मीर में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटना को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है। राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा मुख्यालय पर तिरंगा फहराने के बाद राजनाथ ने किश्तवाड़ में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच हुई झड़प को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया।

राजनाथ ने कहा कि देश में कुछ ऐसे अवांछित तत्व हैं, जो भारत में रहकर भी `पाकिस्तान जिंदाबाद` के नारे लगाते हैं। ऐसी घटनाओं को नजरअंदाज करना चिंतनीय है। उन्होंने आगे कहा कि इससे भारत की संप्रभुता को खतरा है। देश की मौजूदा सरकार इस तरह की चुनौतियों को उतनी गंभीरता से नहीं ले रही जिस तरह इसे लिया जाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 15, 2013, 18:01

comments powered by Disqus