'किस व्यवस्था में यकीन करते हैं केजरीवाल' - Zee News हिंदी

'किस व्यवस्था में यकीन करते हैं केजरीवाल'

लखनऊ: संसद तथा सांसदों को लेकर टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल के बयान की निंदा करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने सोमवार को कहा कि गांधीवादी अन्ना हजारे के इस साथी को यह स्पष्ट करना चाहिये कि वह किस तरह के व्यवस्था में विश्वास करते हैं।

 

सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं संसद को लेकर केजरीवाल के बयान की निंदा करता हूं। उन्हें स्पष्ट करना चाहिये कि क्या संसद खराब है? क्या संसदीय लोकतंत्र में कोई खराबी है और वह किस तरह के तंत्र में विश्वास करते हैं? तानाशाही में या फिर एकल पार्टी शासन प्रणाली में।’ उन्होंने कहा कि केजरीवाल को अपने बारे में सच बोलना चाहिये और बताना चाहिये कि उन्होंने सरकार के आदेशों का कितनी बार उल्लंघन किया।

 

गौरतलब है कि केजरीवाल ने गत शनिवार को गाजियाबाद में आयोजित एक सभा में संसद को कथित रूप से चोरों, बलात्कारियों और धांधलीबाजों का अड्डा कहा था।

 

सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा और टीम अन्ना का रुख एक ही है। उन्होंने कहा ‘वे कभी भाजपा के खिलाफ नहीं बोलते और उनके निशाने पर हमेशा कांग्रेस ही होती है।’ उन्होंने दावा किया कि टीम अन्ना के सदस्य इस बात से तिलमिलाए हैं कि उनके विरोध करने के बावजूद कांग्रेस को जनसमर्थन मिल रहा है।

 

सिंह ने कहा ‘टीम अन्ना राइट टू रिजेक्ट के पक्ष में प्रचार कर रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश में पांच चरणों के चुनाव होने के बाद भी ‘राइट टू रिजेक्ट’ का फार्म भरने वालों की तादाद कुल मतदाताओं के .001 प्रतिशत के बराबर भी नहीं है।’  (एजेंसी)

First Published: Monday, February 27, 2012, 14:50

comments powered by Disqus