Last Updated: Monday, January 7, 2013, 18:40

जयपुर : पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने मांग की है कि उनके घर किसके निर्देश पर सेना के एक अधिकारी को भेजा गया, इस मामले की जांच होनी चाहिए, क्योंकि यह मामला एक व्यक्ति से नहीं बल्कि एक पूर्व थल सेनाध्यक्ष से जुडा हुआ है।
यहां एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से सिंह ने कहा, ‘इस बात की जांच होनी चाहिए कि मेरे घर पर किसके निर्देश पर सेना के एक अधिकारी को भेजा गया था।’
उन्होंने दावा किया, ‘घर पर आए अधिकारी ने बड़ी खराब भाषा में परिवार के लोगों से बातचीत की।..आखिर इस अधिकारी को किसने भेजा उसका नाम सार्वजनिक होना चाहिए। देश को यह जानने का अधिकार है।’
पूर्व थल सेनाध्यक्ष ने सुरक्षा घेरा हटाने पर आपत्ति जताते हुए कहा, ‘पूर्व थल सेनाध्यक्ष के सेवानिवृत्ति पर सभी के सुरक्षा प्रबंध घटते है, जो नियम है। लेकिन मेरी सुरक्षा व्यवस्था घटाने को लेकर प्रचारित किया गया।’
गौरतलब है कि गत पांच जनवरी को पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर उस वक्त नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला जब उनके आवास पर टेलीफोन एक्सचेंज को सेना का एक अधिकारी हटाने गया था।
जनरल सिंह के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया था कि प्रथम सिग्नल्स रेजीमेंट के मेजर आर विक्रम उनके आवास में बगैर इजाजत के प्रवेश कर गए और उन्होंने उनके टेलीफोन से छेड़छाड़ की कोशिश की।
सेना मुख्यालय ने बताया था कि जेड प्लस सुरक्षा श्रेणी के आवास से एक्सचेंज को उनकी जेड प्लस सुरक्षा वापस लिए जाने के तहत हटाया जा रहा था। दिल्ली एरिया कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रतो मित्रा मौके पर गए और इस मुद्दे को सौहार्दपूर्वक सुलझाया। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 7, 2013, 18:31