‘किसी काम की नहीं पीएम की ईमानदार छवि’

‘किसी काम की नहीं पीएम की ईमानदार छवि’

‘किसी काम की नहीं पीएम की ईमानदार छवि’कोलकाता : लोगों से वैकल्पिक नीतियों वाली पार्टियों का समर्थन करने की अपील करते हुए माकपा पोलितब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी ने कहा कि मनमोहन सिंह की ‘ईमानदार और बौद्धिक’ छवि किसी काम की नहीं है क्योंकि संप्रग शासन आजादी के बाद का सबसे भ्रष्ट शासन है।

उन्होंने आज एक रैली में कहा कि आजादी के बाद का यह सबसे भ्रष्ट शासन है ऐसे में ईमानदार और बौद्धिक छवि (प्रधानमंत्री) किस काम की ? हमारे प्रधानमंत्रियों के लिए अमेरिका भगवान है और वह केवल आंख मूंदकर उसकी नीतियों का अनुसरण करने में रूचि रखते हैं। इन नव-उदारवादी नीतियों ने दो भारत बना दिए हैं, एक गरीब भारत और एक संपन्न भारत।

येचुरी ने कहा कि अगर सरकार टूजी और कोयला घोटालों को रोकने में सक्षम होती तो रियायती मूल्य पर खाद्यान्न मुहैया कराने के लिए धन की कोई कमी नहीं होती। उन्होंने कहा कि लेकिन, जब हम भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हैं तो वे (कांग्रेस) कहते हैं कि प्रधानमंत्री ईमानदारी व्यक्ति हैं। हमने कभी व्यक्तिगत निष्ठा पर सवाल नहीं उठाया, लेकिन ऐसी ईमानदारी किस काम की जब हमारे देश के संसाधनों की लूट हो रही हो।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वैकल्पिक नीतियों वाली पार्टियों की ओर ध्यान दें। क्योंकि, भाजपा और कांग्रेस दोनों की आर्थिक नीतियां एक ही तरह की है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 4, 2013, 20:15

comments powered by Disqus