Last Updated: Thursday, July 12, 2012, 21:40

नई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जा सकने की अटकलों के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि पार्टी इस पद के लिए केवल उसी व्यक्ति का नाम चलाए जिससे उसकी चुनावी संभावनाओं को फायदा पंहुचे।
सिन्हा ने कहा कि पिछले चुनाव की तरह इस बार किसी व्यक्ति को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पेश करने की भाजपा को आवश्यकता नहीं है, लेकिन जब वह अगली सरकार गठित करने की स्थिति में हो तो ऐसा कर सकती है।
कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की संभावनाओं से भी इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि वह एक फुस कारतूस साबित हुए हैं।
वर्ष 2014 के चुनाव में मोदी ओर राहुल के बीच टक्कर की संभावनाओं पर सिन्हा ने कहा कि लोकसभा चुनाव होने में 22 महीने बाकी हैं, इसलिए अभी से कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
उन्होंने कहा, ‘2014 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में पार्टी के भीतर किसी चर्चा या निर्णय की मुझे जानकारी नहीं है।’ मोदी के बारे में उन्होंने कहा कि इसी मीडिया के एक वर्ग ने 2002 के गुजरात दंगों के समय उन्हें अपराधी बताया था और अब वही मीडिया कह रहा है कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।
यह पूछे जाने पर कि उनकी राय में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन हो सकता है, उन्होंने कहा कि उनकी राय में इस पद के लिए किसी को पेश किए जाने की जरूरत नहीं है। ‘समय आने पर भाजपा अपने विवेक से उचित निर्णय करेगी।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 12, 2012, 21:40