किसी पार्टी के खिलाफ प्रचार नहीं करेगी टीम अन्ना - Zee News हिंदी

किसी पार्टी के खिलाफ प्रचार नहीं करेगी टीम अन्ना

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

रालेगण सिद्धी : विधान सभा चुनाव वाले पांचों राज्यों का टीम अन्ना दौरा करेगी, लेकिन किसी पार्टी के खिलाफ चुनाव प्रचार नहीं करेगी। रालेगण में अन्ना हजारे के साथ टीम अन्ना की बैठक में  इस फैसले पर अंतिम मुहर लगाई गई। टीम अन्ना 'गणराज्य पुनर्निर्माण' के नाम से नया अभियान चलाएगी।

 

टीम अन्ना के सदस्यों ने यहां मंगलवार को कहा कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में वे किसी भी पार्टी के समर्थन या विरोध में प्रचार नहीं करेंगे। प्रशांत भूषण ने कहा कि हमने फैसला किया है कि चुनाव में हम किसी भी एक पार्टी को निशाना नहीं बनाएंगे। लेकिन हम लोगों को बताएंगे कि लोकपाल विधेयक लाने में सरकार और अन्य पार्टियों की क्या भूमिका रही।

 

भूषण मंगलवार को यहां अन्ना हजारे से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास ने भी मंगलवार को अन्ना से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सरकार का धोखा सबसे बड़ा मुद्दा है, लेकिन अन्य पार्टियों का रवैया भी सवालों के घेरे में है।

इससे पहले टीम अन्ना ने जन लोकपाल विधेयक का विरोध करने वाली पार्टियों के खिलाफ प्रचार चलाने की चेतावनी दी थी। उनके निशाने पर हालांकि मुख्य रूप से कांग्रेस थी। इससे पहले, टीम अन्ना कोर कमेटी की सोमवार को गाजियाबाद में बैठक हुई जिसमें यह विचार सामने आया कि भविष्य में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में किसी एक राजनीति पार्टी को निशाना नहीं बनाया जाए और इसपर अंतिम निर्णय अन्ना हजारे पर छोड़ दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटेकर और कुछ अन्य लोगों ने तर्क दिया कि लोकपाल मुद्दे पर अकेले कांग्रेस को निशाना बनाया जाना ठीक नहीं है। मेधा पाटेकर बैठक में हालांकि मौजूद नहीं थी, लेकिन इस बारे में अपना एक नोट भेजा था।

 

मजबूत लोकपाल के लिए पिछले महीने अन्ना द्वारा बीच में ही आंदोलन कार्यक्रम छोड़ने के बाद टीम अन्ना की यह पहली बैठक थी। बैठक में अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण और अन्य सदस्य शामिल हुए जिसमें उन्होंने भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। इसमें आंदोलन की ‘कम अवधि एवं लंबी अवधि में रणनीति’ पर भी चर्चा हुई।

 

प्रशांत भूषण ने कहा, ‘हमने विभिन्न सुझावों के लाभ एवं हानि पर चर्चा की है। भविष्य के कार्यक्रमों पर टीम ने विचार किया कि किस तरह आंदोलन को आगे बढ़ाया जाए। कोई निर्णय अभी नहीं किया गया है क्योंकि अन्ना एवं कुछ अहम सदस्य बैठक में मौजूद नहीं थे।’

First Published: Wednesday, January 11, 2012, 13:55

comments powered by Disqus