किसी भी कीमत पर शांति बरकरार रहे: पीएम

किसी भी कीमत पर शांति बरकरार रहे: पीएम

किसी भी कीमत पर शांति बरकरार रहे: पीएम
नई दिल्ली : पूर्वोत्तर के लोगों पर हमले की अफवाहों के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा है कि देश में किसी भी कीमत पर शांति बरकरार रखनी होगी।

मनमोहन ने गुरुवार को अपनी इफ्तार पार्टी से इतर पूर्वोत्तर के लोगों के खिलाफ हमले की अफवाहों के संदर्भ में कहा कि हमें यह मिलकर सुनिश्चित करना होगा कि दूसरे राज्यों के लोग अफवाहों और एसएमएस के कारण किसी तरह से खतरा महसूस नहीं करें।

हमें किसी भी कीमत पर शांति बरकरार रखनी होगी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से उनकी बात हुई है तथा वह असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई के साथ भी लगातार संपर्क में हैं। अभी प्रधानमंत्री को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी से बात करनी है।

यह पूछे जाने पर कि असम हिंसा का प्रभाव दूसरे राज्य पर होने को लेकर वह चिंतित हैं तो प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें सांप्रदायिक सौहार्द बरकरार रखना होगा। हमें सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों में भरोसे का अहसास पैदा करने के लिए सभी राजनीतिक दलों को मिलकर काम करना होगा। अफवाहों से निपटने के लिए कर्नाटक सरकार कदम उठा रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 16, 2012, 22:34

comments powered by Disqus