किसी भी जांच को तैयार हैं: दमानिया, गांधी

किसी भी जांच को तैयार हैं: दमानिया, गांधी

किसी भी जांच को तैयार हैं: दमानिया, गांधीमुंबई : इंडिया अगेंस्ट करप्शन के प्रमुख सदस्य मयंक गांधी और अंजलि दमानिया ने अपने खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए संगठन की ओर से तीन सेवानिवृत न्यायाधीशों की एक समिति बनाए जाने के फैसले का स्वागत किया और कहा कि वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं।

गांधी और दमानिया ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। यदि जांच में हमें दोषी पाया गया तो हम संगठन छोड़ देंगे। जमीन से जुड़े अपने करारों की बाबत दमानिया ने कहा कि मैं कानूनी तौर पर एक किसान हूं और यह साबित करने के लिए मेरे पास दस्तावेज हैं। मैंने कोई ‘बेनामी’ लेन-देन नहीं किया है। बिल्डरों के साथ रिश्ते रखने के आरोप झेल रहे गांधी ने कहा कि हमारे पास छुपाने को कुछ भी नहीं है। जांच से हर चीज साफ हो जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 19, 2012, 18:15

comments powered by Disqus