किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा: सोनिया

किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा: सोनिया

किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा: सोनियाजींद : हरियाणा में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के चलते लोगों में आक्रोश के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को उस दलित लड़की के परिजनों से मुलाकात की जिसने शनिवार को सामूहिक बलात्कार के बाद आत्मदाह कर लिया था ।

संप्रग अध्यक्ष यहां सुबह करीब दस बजे पहुंचीं और सीधे पीड़ित परिवार से मिलने रवाना हो गईं । उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा, केद्रीय मंत्री कुमारी सेलजा और हरियाणा के मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला थे।

राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के कारण हरियाणा सरकार को हर ओर से, खासकर विपक्ष के रोष का सामना करना पड़ रहा है ।

जिले के नरवाना उपमंडल में सोलह वर्षीय दलित लड़की ने कथित सामूहिक बलात्कार के बाद मिट्टी का तेल छिड़क कर खुद को आग लगा ली थी ।

पीड़ित को 90 प्रतिशत जली हालत में रोहतक स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में ले जाया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया ।

पुलिस ने पीड़ित के पड़ोसी एवं मुख्य आरोपी प्रदीप तथा उसके साथी नवीन को गिरफ्तार कर लिया है । मामले में प्रदीप की भाभी सहित दो और लोग भी गिरफ्तार किए गए हैं ।

आरोपों के अनुसार प्रदीप लड़की को घसीटकर अपने घर ले गया, जहां उससे सामूहिक बलात्कार किया गया ।

जींद की यह घटना हरियाणा में पिछले एक महीने से महिलाओं के खिलाफ हो रहे सिलसिलेवार अपराधों के बीच हुई है। अकेले जींद में ही इस तरह की यह तीसरी घटना है । (एजेंसी)

घटनाओं से बुरी तरह हिली हरियाणा सरकार ने गुरुवार को जिला स्तर पर तीन सदस्यीय टीम का गठन किया । यह समिति इस तरह के अपराधों में जांच करेगी, निगरानी रखेगी और तेजी से अभियोजन सुनिश्चित करेगी । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 10:36

comments powered by Disqus