Last Updated: Sunday, April 7, 2013, 14:20

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : केंद्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि किसी में हिम्मत है तो सरकार गिरा कर दिखाए। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा समाजवादी पार्टी की ओर था। सिब्बल ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की दावेदारी को लेकर बीजेपी में चल रहे घमासान पर भी निशाना साधा।
सिब्बल ने यूपीए सरकार के पांच साल का कार्यकाल पूरा होने का दावा तो किया ही, लगे हाथ उन लोगों को सरकार गिराने की चुनौती भी दे डाली जो बार-बार ऐसा करने की धमकी देते रहे हैं। कपिल सिब्बल ने कहा, सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी, किसी में हिम्मत है तो सरकार गिराए।
गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव पर इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के लगाए आरोपों के बाद समाजवादी पार्टी ने सरकार गिराने तक की धमकी दे डाली थी। जाहिर है सिब्बल का इशारा भी उन्हीं की ओर है। यही नहीं कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर भाजपा में चल रहे घमासान पर भी चुटकी ली।
कपिल सिब्बल ने कहा, भाजपा के सामने चुनौती है। उसे किस रास्ते जाना है ये नहीं पता। मोदी केंद्र में आना चाहते हैं और आडवाणी भी वापस लौटने लगते हैं। सिब्बल ने मोदी पर हमला करते हुए कहा, मोदी तो लोकल दादा की तरह लगते हैं।
First Published: Sunday, April 7, 2013, 14:20