कुंभ में निर्मल बाबा के जाने पर पाबंदी - Zee News हिंदी

कुंभ में निर्मल बाबा के जाने पर पाबंदी

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

इलाहाबाद: निर्मल बाबा को हर रोज नई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। अब देश भर के तीर्थ पुरोहितों ने भी बाबा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

 

देश के सभी 84 तीर्थ स्थलों के पुरोहितों की ओर से निर्मल बाबा जैसे लोगों के इलाहाबाद कुंभ मेले में घुसने पर रोक लगाने की मांग की गई है।

 

संगम नगरी इलाहाबाद में अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा की दो दिन तक चली बैठक में फैसला हुआ है कि निर्मल बाबा जैसे लोगों को किसी भी सूरत में कुंभ मेले में घुसने नहीं दिया जाएगा। बाबा को महाकुंभ में आने से रोकने के लिए तीर्थ पुरोहित प्रधानमंत्री तक से अपील करेंगे।

 

इलाहाबाद में तीर्थ पुरोहितों के दो दिनों के इस महाधिवेशन में सभी 84 तीर्थ स्थलों के करीब 350 प्रतिनिधि शामिल हुए। इन लोगों का आरोप है कि निर्मल बाबा जैसे लोग कुम्भ मेले में आकर धर्म और अध्यात्म के नाम पर पैसे की वसूली करते हैं।

 

विवादों में घिरे निर्मल बाबा के खिलाफ पहली एफआईआर रविवार को बिहार में दर्ज कराई गई। यह एफआईआर बिहार के अररिया के हाफिजगंज थाने में दर्ज कराई गई ।

 

राकेश कुमार नाम के निर्मल बाबा के एक पूर्व भक्त ने उनपर अपनी शिकायत में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। राकेश का कहना है कि निर्मल बाबा के किस्मत चमकाने के दावों के बाद उसने तीन पर अपनी कमाई का दस प्रतिशत बाबा के बैंक खाते में दसवंद के तौर पर जमा किया लेकिन उसे कोई फायदा नहीं पहुंचा।

 

अररिया के पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे के मुताबिक स्थानीय युवक राकेश कुमार सिंह ने निर्मल बाबा पर भाग्य बदलने के नाम पर रुपए ऐंठने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि सिंह के बयान के आधार पर बाबा पर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 417 और 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

First Published: Monday, April 23, 2012, 18:57

comments powered by Disqus