कुंभ हादसा: पीएम, सोनिया ने दुख जताया

कुंभ हादसा: पीएम, सोनिया ने दुख जताया

कुंभ हादसा: पीएम, सोनिया ने दुख जतायानई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों की मौत पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए पीड़ित परिवारों को वित्तीय मदद का भरोसा दिलाया है।

महाकुंभ में आज पवित्र स्नान के बाद हजारों की संख्या में लोग लौट रहे थे और इसी दौरान शाम को इलाहाबाद स्टेशन पर भगदड़ मच गयी। इस घटना में कम से कम 20 लोगों की मौत और बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर है।

उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी कुंभ श्रद्धालुओं की मौत पर गहरे दुख का इजहार किया है और घायलों के जल्द सेहतमंद होने की कामना की है।

प्रधानमंत्री ने रेल मंत्रालय को आदेश दिया है कि प्रभावितों को सभी जरूरी मदद मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राहत कार्यों में राज्य सरकार की हर संभव मदद करेगी।

मनमोहन सिंह ने कहा, ‘‘इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। इसमें कई लोगों का बहुमूल्य जीवन चला गया और कई घायल भी हुए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 10, 2013, 23:44

comments powered by Disqus