'कुछ इलाकों में AFSPA की जरूरत' - Zee News हिंदी

'कुछ इलाकों में AFSPA की जरूरत'

 

दिल्ली : विवादित एएफएसपीए को खत्म करने की ताजा मांगों के बीच सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने सोमवार को कहा कि कुछ इलाकों में सशस्त्र बलों को अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए इस कानून की जरूरत है।

 

सिंह ने कहा, सभी लोग जानते हैं कि इस विषय पर हमारा क्या विचार है। यह अपने दायित्वों के हमारे निर्वहन पर और इस पर आधारित है कि सेना किसी खास क्षेत्र में कैसे होगी। उन्होंने यह बात तब कही जब पत्रकारों ने उनसे सशस्त्र बल विशेष शक्ति अधिनियम पर टिप्पणी करने के लिए कहा।

 

पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या एएफएसपीए जैसे कानूनों की आवश्यकता अफगानिस्तान में तालिबान हमलों और भारत पर उसके संभावित प्रभाव की पृष्ठभूमि में जरूरी है तो उन्होंने कहा, बेहतर होता आप इस मुद्दे पर गृहमंत्रालय से पूछते। जनरल ने कहा कि रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सेना से पड़ोस की घटनाओं पर निगाह रखने के लिए कहा है क्योंकि इस दिन या कभी और इसका प्रभाव देश में महसूस किया जा सकता है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 17, 2012, 00:00

comments powered by Disqus