Last Updated: Thursday, March 15, 2012, 09:28
नई दिल्ली : सरकार ने गुरुवार को बताया कि शुरुआती खबरों में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र का विरोध कर रहे कुछ गैर सरकारी संगठनों को विदेशों से धन मिलने की जानकारी मिली है,जिसकी जांच की जा रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने आज राज्यसभा को यह जानकारी दी।
उन्होंने बाल आप्टे के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी बताया कि कुडनकुलम संयंत्र का विरोध कर रहे दो गैर सरकारी संगठनों के वित्तीय स्रोत और व्यय के बारे में जांच करने के लिए सीबीआई को आदेश दिए गए हैं। उन्होंने तरुण विजय के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि दो गैर सरकारी संगठनों के संदर्भ में आपराधिक मामले तमिलनाडु पुलिस के पास भेजे गए हैं।
नारायणसामी ने बताया कि विरोध के चलते इस परियोजना का काम बंद कर दिया गया। स्थिति सामान्य होने पर ही काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने बलविंदर सिंह भुंडर के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि इस परमाणु परियोजना की सुरक्षा संबंधी समीक्षा पूरी हो गई है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 15, 2012, 14:58