Last Updated: Wednesday, March 13, 2013, 15:06

नयी दिल्ली : सरकार ने कहा कि कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र को कोई विशेष खतरा नहीं है।
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने लोकसभा को बताया कि वर्तमान में संयंत्र को कोई विशेष खतरा नहीं है।
उन्होंने एम आई शानवास के सवालों के लिखित जवाब में बताया कि संयंत्र को लेकर तीन मौकों पर गुमनाम पत्र मिले, जिनमें संयंत्र में बम विस्फोट करने और वरिष्ठ अधिकारियों का अपहरण करने की धमकियां दी गयीं थीं।
नारायणसामी ने कहा कि धमकी के मद्देनजर संयंत्र तथा आसपास की आवासीय कालोनी क्षेत्र में केन्द्र सरकार और तमिलनाडु सरकार के अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति की गयी है। पहले के मुकाबले निरंतर अधिक सतर्कता भी बरती जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 13, 2013, 15:06